
शिमला, 12 मार्च : शिमला जिले के सुन्नी क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने
अपनी ही चाची के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चाची की गैर मौजूदगी में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। चाची के घर हुई इस चोरी का आरोप महिला के जेठ के बेटों पर लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता सुषमा देवी (50) पत्नी प्रेम सिंह निवासी गांव दयाला तहसील सुन्नी जिला शिमला ने थाना सुन्नी में शिकायत दी कि बीते 10 मार्च 2025 को जब वह अपने घर पर नहीं थी तो उनके जेवर चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर लौटीं तो देखा कि घर में रखे सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण गायब थे।चोरी हुए सामान में पांच चांदी के कलश, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का छोटा कंगन , एक चांदी की चेन, दो जोड़ी चांदी के कंगन, सात चांदी की अंगूठियां,एक मंगलसूत्र, पांच सोने के फूल, तीन पुरुषों की सोने की अंगूठियां, दो महिलाओं की सोने की अंगूठियां, एक सोने की नथ, एक सोने का चॉक, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक नेकलेस सेट जिसमें एक जोड़ी बलिया और दो सोने के कंगन शामिल हैं और एक छोटी सोने की नथनी शामिल थी।
चोरी में दो सगे भाई निकले आरोपी
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले
कोई और नहीं बल्कि महिला के जेठ के लडक़े ही थे। आरोपियों की पहचान नरेश
कुमार और ललित कुमार निवासी गांव दयाला तहसील सुन्नी के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 10 मार्च की सुबह करीब 11 बजे
इस चोरी को अंजाम दिया था। घटना के समय शिकायतकर्ता महिला घर पर नहीं थी
जिसका फायदा उठाकर दोनों भाइयों ने घर में घुसकर जेवर चोरी कर लिए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, दोनों गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद थाना सुन्नी में भारतीय न्याय संहिता की धारा
331(3), 305, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई
करते हुए दिनांक 11 मार्च की रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है और चोरी
किए गए जेवरों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि
यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस चोरी में कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं
था।